Triple Talaq after 10 years of marriage married woman shocked by husband's act case registered

तीन तलाक का मामला।
– फोटो : ANI

विस्तार


आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र की एक विवाहिता को दहेज के लिए निकाह के 10 साल बाद पति ने पीटकर घर से निकाल दिया। परिवार के लोग सुलह कराने की कोशिश की तो सबके सामने पत्नी को तीन तलाक बोल दिया। पुलिस से शिकायत की तो पति घर से फरार हो गया। एक महीने बाद तलाक का नोटिस भेज दिया। थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Trending Videos

 बालूगंज निवासी सुल्ताना ने पुलिस को बताया कि 10 साल पहले राजस्थान, धौलपुर के बाड़ी निवासी शाहरुख के साथ उसका निकाह हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही पति व ससुराल के अन्य लोग दहेज मेें दो लाख रुपयों की मांग करने लगे। 

15 अक्तूबर 2024 को पति ने पीटकर घर से निकाल दिया। 8 दिसंबर को परिवार के लोगों ने समझौता कराने की कोशिश की। तब पति ने कहा कि उसने अपने मकान को 93 लाख रुपये में बेच दिया। इस पर पीड़िता ने बच्चों सहित पति के साथ चलने की जिद की। वहीं सब के सामने पति ने तीन बार तलाक बाेल दिया। इसके बाद 9 जनवरी को तलाक का नोटिस भेज दिया। रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *