संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: श्याम जी.

Updated Tue, 15 Apr 2025 11:04 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे का पांच साल का मासूम अपनी मां की तलाश में बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में सवार होकर 1318 किमी का सफर तय कर झांसी पहुंचा। टीटीई की सूचना पर रेलवे पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा और परिजनों से संपर्क की कोशिश जारी है।


TTE found a child in the coach of the train going from Bandra to Gorakhpur

मां की खोज में महाराष्ट्र से झांसी पहुंचा बच्चा
– फोटो : freepik.com


loader

Trending Videos



विस्तार


मां की खोज में महाराष्ट्र के ठाणे का रहने वाला मासूम बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। उसने 1318 किमी का सफर तय किया, लेकिन मां नहीं मिली। टीटीई ने ट्रेन में उसे देख रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मासूम को चाइल्ड लाइन सौंप दिया है। उसके परिजन से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Trending Videos

मुंबई से झांसी पहुंचे पांच साल के बच्चे ने बताया कि वह ठाणे का रहने वाला है। उसकी मां का नाम सक्को और पिता का नाम रोहित है। उसका एक बड़ा भाई भी है, जो काम करने जाता है। उसने आरपीएफ इंस्पेक्टर रविंद्र कौशिक को बताया कि वह स्कूल से आया तो मां को घर पर नहीं थी। पिता भी काम पर चले गए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी मां उसे नजर नहीं आई तो उसे उसकी याद सताने लगी। वह उन्हें ढूंढ़ने के लिए वह ट्रेन में बैठ गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *