Two brothers killed young man in Hapur for demanding money for eggs

hapur murder
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा के बाहर किठौर रोड पर अंडे के रुपये मांगने पर दो सगे भाइयों ने दुकानदार अरमान (19) पर चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने अरमान को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Trending Videos

चाचा की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

मृतक के चाचा जुल्फिकार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे वह किठौर रोड पर स्थित अपनी उवेश गुलजार कन्फैक्शनरी की दुकान पर अंडे का स्टॉल लगाकर बैठे थे। 

उनके साथ उनका भतीजा अरमान (19) व जीजा गुलजार भी मौजूद थे। इसी बीच गांव के ही मोहल्ला अहसाननगर निवासी अमन व उसका छोटा भाई आदिश यहां पहुंचे और उनके भतीजे अरमान से अंडे देने के लिए कहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *