भेदुवा गांव निवासी किसान गंगाराम के घर 24 मार्च की रात डकैती डालने पहुंचे पांच बदमाशों में से दो को पुलिस ने रविवार रात हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
Trending Videos
भेदुवा गांव निवासी किसान गंगाराम के घर 24 मार्च की रात डकैती डालने पहुंचे पांच बदमाशों में से दो को पुलिस ने रविवार रात हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 25 हजार का इनाम घोषित था।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक रविवार रात 11:30 बजे पूरननगर गांव में जांच के दौरान बाइक से सीतापुर के सकरन डेमन बेलवा निवासी कमलेश व छोटू उर्फ रामचंद्र आते दिखे। शक होने पर रुकने के लिए कहा तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में कमल के बाएं व छोटू के दाएं पैर में गोली लगी।
ये भी पढ़ें – बुआ मायावती ने दिखाया बड़ा दिल, भतीजे आकाश को किया माफ; उत्तराधिकारी को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें – राम मंदिर में शिव की पूजा करते राम की मूर्ति लगेगी, समिति के अध्यक्ष बोले- 15 मई तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
आरोपी पूरननगर गांव में फिर से वारदात करने जा रहे थे। दोनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। कई थानों में 24 से अधिक केस दर्ज हैं। दो तमंचे, दो खोखे और एक कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपियों ने सीतापुर, लखीमपुर और लखनऊ में भी डकैती और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
गोली लगने पर साथी को ट्रैक पर फेंक कर भाग निकले थे
बता दें कि कमलेश, छोटू, उसका रिश्तेदार सुशील व दो अन्य डकैत किसान गंगाराम के घर डकैती डालने पहुंचे थे। आहट मिलने पर किसान की बहू जाग गई थी। शोर मचाने और अंधेरा होने के कारण बदमाश हड़बड़ा गए थे। बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। गोली सुशील के लग गई थी। बदमाश उसे लेकर गोपालखेड़ा पहुंचे थे। सुशील को ट्रैक पर फेंक कर भाग निकले थे। अगले दिन पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली थी। पर शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।