बरेली जिले में शनिवार देर रात शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर जिया नगला गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। रविवार सुबह दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले। पहचान के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए।
बरेली जिले में शनिवार देर रात शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर जिया नगला गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। रविवार सुबह दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले। पहचान के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए।
शनिवार को आधी रात के बाद ये हादसा हुआ। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव सागड़ निवासी मोहन स्वरूप (35) और छोटे (38) लकड़ी ठेकेदार के कर्मचारी थे। बताते हैं कि दोनों ही रात में मजदूरों को भुगतान देने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
सड़क किनारे खाई में पड़े मिले शव
शीशगढ़ थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस पहुंची तो दोनों के शव सड़क किनारे खाई में पड़े मिले। पास में बाइक पड़ी थी। शुरू में बाइक के पंजीकरण से इन लोगों के नाम पते जानने की कोशिश की, बाद में पहचान हो गई।