संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 03 Jun 2025 11:40 PM IST


{“_id”:”683f3aa617a98ac9290d4b0d”,”slug”:”two-more-teachers-posted-in-basic-education-department-are-on-the-radar-mainpuri-news-c-174-1-sagr1037-138429-2025-06-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात दो और शिक्षक रडार पर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 03 Jun 2025 11:40 PM IST
मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से शिक्षकों की नियुक्ति के मामले थम नहीं रहे हैं। शिकायत पर दो और शिक्षक विभाग के रडार पर आ गए हैं। फर्जी अंकपत्र के सहारे नौकरी की शिकायत पर विभाग ने इनकी गोपनीय जांच शुरू करा दी है। जांच के बाद शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की बात करें तो पिछले 10 साल में फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी करने वाले 48 शिक्षक सेवा से बाहर किए जा चुके हैं। फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी के मामले में शिकायत पर विभाग कई बार जांच करा चुका है। एक बार फिर से जिले में कार्यरत दो शिक्षकों की फर्जी अभिलेखों के आधार पर नौकरी करने की शिकायत की गई है। शिकायत मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों की गोपनीय जांच शुरू करा दी है। बीएसए के निर्देश पर संबंधित शिक्षकों के अंक पत्र पुन: सत्यापन के लिए संबंधित बोर्ड को भेजे गए हैं। ऑनलाइन के साथ ही विभाग इनके अंकपत्रों की ऑफलाइन जांच कराएगा। पहले एक सप्ताह तक ऑनलाइन जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा। ऑनलाइन रिपोर्ट आने के बाद एक खंड शिक्षाधिकारी को ऑफ लाइन जांच के लिए संबंधित बोर्ड में भेजा जाएगा।