अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए रेल प्रशासन दो जोड़ी स्पेशल सवारी गाड़ी चलाएगा। यह स्पेशल गाड़ियां अहमदाबाद-ग्वालियर एवं उधना-कानपुर के बीच चलेंगी। इनको झांसी रेल मंडल में भी ठहराव मिला है।
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक अहमदाबाद-ग्वालियर सुपरफास्ट (09411) का संचालन 19, 26 अक्तूबर एवं दो नंवबर को होगा। वहीं ग्वालियर-अहमदाबाद सुपरफास्ट (09412) 20, 27 अक्तूबर एवं 3 नवंबर को चलाई जाएगी। यह स्पेशल गाड़ी अहमदाबाद से गेरतपुर, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन मक्सी, गुना, शिवपुरी होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी। वापसी में ग्वालियर से इन्हीं रास्तों से होते हुए सुबह 09:05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
उधना- कानपुर विशेष गाड़ी (09069) 21, 28 अक्तूबर एवं 4, 11 नवंबर को चलाई जाएगी जबकि कानपुर-उधना सुपरफास्ट (09070) का संचालन 22, 29 अक्तूबर एवं 5, 11 नवंबर को होगा। इस स्पेशल गाड़ी को सूरत भरूच, वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन समेत शिवपुरी एवं ग्वालियर में स्टॉपेज दिया गया है। इसी तरह वापसी भी इन्हीं रास्तों से होते हुए होगी।