U will save roadways buses from accidents in fog training is being given to drivers and conductors

कोहरा।संवाद

विस्तार


सर्दी की दस्तक के साथ कोहरा छाने से परिवहन निगम इससे निपटने की तैयारी में लग गया है। कोहरे की वजह से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। बसों के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर टेप से बड़ा ‘यू’ लिखा जा रहा है। इससे कोहरे में बस के होने का अंदाजा लग जाएगा। अभी किसी भी बस स्टैंड पर रात्रिकालीन बस सेवा पर रोक नहीं लगी है।

कोहरे की वजह से बसों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग जाता है। एक-दो दिन से सुबह और रात को कोहरा छाने लगा है। मुरादाबाद, बरेली और देहरादून की तरफ जाने वाली बसों के चालकों को कोहरे से ज्यादा दिक्कत होती है। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि निगम और अनुबंधित मिलाकर करीब 704 बसों का संचालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –  UP: पत्नी के साथ दोस्त ने किया गंदा काम, पति बनाता रहा वीडियो…फिर रखी ऐसी शर्त; जीते जी मर गई वो

इन सभी बसों पर आगे की तरफ सफेद और पीछे की तरफ लाल रंग का रिफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है। इस टेप से बड़ा ‘यू’ लिखा जाएगा, जिससे कोहरे में आगे और पीछे से आने वाले वाहनों के चालकों को यह टेप दूर से चमकता नजर आएगा। इसके साथ ही ऑल वेदर बल्ब भी लगाए जा रहे हैं। यह बल्ब मौसम के हिसाब से रंग बदल लेते हैं। अभी किसी भी प्रकार की बसों में कोई कमी नहीं की गई है। हर बस स्टैंड से रात्रिकालीन बस सेवाएं जारी है।

सुरक्षित स्थान पर बस रोकने के निर्देश

कोहरा अधिक होने पर चालक या परिचालक को सुरक्षित स्थान पर बस रोकने के निर्देश दिए गए हैं। किसी मार्ग पर अधिक कोहरा मिलने पर चालक या परिचालक पेट्रोल पंप या थाना व चौकी के पास बस को खड़ा कर सकते हैं। इससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई सवाल नहीं उठ सकेगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *