

Trending Videos
{“_id”:”67fad03b446f57697404d4cf”,”slug”:”unable-to-repay-the-loan-taken-for-daughters-wedding-he-swallowed-poison-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-532604-2025-04-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बेटी की शादी में लिया कर्ज न चुका पाने पर निगला जहर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। बेटी की शादी के लिए दो लाख रुपये का कर्ज लेने के बाद उसे चुका न पाने से परेशान होकर ग्रामीण ने जहर निगलकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक फसल भी अच्छी नहीं हुई। इस वजह से ब्याज भी नहीं चुका पा रहा था। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सुसाइड करने की वजह की छानबीन कर रही है। टहरौली के रावतपुरा गांव निवासी बालादीन (50) पुत्र दशईं खेती किसानी करते थे। परिजनों ने बताया कि बालादीन ने दो साल के अंदर अपनी दोनों बेटियों की शादी की। इस वजह से उन पर करीब दो लाख रुपये का कर्ज हो गया। फसल होने पर कर्ज चुकाने की बात कही थी। 10 बीघा खेत भी उन्होंने बंटवारे में लिया था। इन दिनों कटाई चल रही थी। शुक्रवार को बालादीन ने खेत में जहर निगल लिया। परिजनों के पहुंचने पर खेत में वह बेसुध पड़े थे। आनन फानन में उसे मेडिकल क