
etawah road accident
– फोटो : amar ujala
विस्तार
इटावा जिले में कोहरे के बीच अचानक सामने आई कार को बचाने में गिट्टी लेकर जा रहा ट्राला अनियंत्रित होकर चंबल पुल की रेलिंग तोड़कर पुल पर लटक गया। चालक और खलासी ने ट्राले से कूदकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पीएनसी की टीम ने रेस्क्यू करके क्रेन से ट्राले को हटवाया।
मंगलवार सुबह लगभग सात बजे शहर से ग्वालियर की ओर जा रहे ट्राले के सामने कोहरे के बीच अचानक कार आ गई। ट्राला चालक ने कार बचाने में नियंत्रण खो दिया। इससे ट्राला पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पुल पर लटक गया। चालक और खलासी ने पुल से कूदकर जान बचाई।