Union Minister of State Ramdas Athawale participated in Constitution Samman Conference in Agra.

राज्य मंत्री रामदास आठवले
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले रविवार को सूरसदन में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यूपी में एक समय आरपीआई सत्ता का हिस्सा बनती थी। पार्टी दोबारा उस खोई सियासी ताकत पाने तक नहीं रुकेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महाराष्ट्र में चल रहे मराठी-हिंदी सियासी विवाद पर तंज कसते हुए नाराजगी जताई। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती को आरपीआई में शामिल होने का ऑफर दे दिया।

loader

Trending Videos

रविवार दोपहर पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान आठवले ने कहा कि एक समय यूपी में पार्टी के चार-चार मंत्री होते थे। चौधरी चरण सिंह की सरकार के समय अकेले आगरा से ही चार विधायक चुनकर यूपी विधानसभा पहुंचे थे। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर पार्टी उसी ताकत को फिर से हासिल करने के लिए काम करेगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *