department sent bill of six lakh to consumer after ten years of cut electricity connection in Firozabad

बिजली बिल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में विद्युत कनेक्शन कटवाने के 10 साल बाद विद्युत विभाग ने 5.85 लाख रुपये के बकाया की रसीद भेज दी। उपभोक्ता ने देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इशके सामाधान के लिए वह विद्युत अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लेकिन अधिकारी हैं कि सुनते ही नहीं। समस्या का हल नहीं होने पर पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करके आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

टूंडला तहसील क्षेत्र से सटे मोहम्मदाबाद गांव निवासी मुन्नेश कुमार निडर ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा। कहा कि उसने अपने पैत्रक गांव नगला सिकंदर में आटा चक्की लगाकर कारोबार शुरू किया था। इसके लिए कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन लिया था। जब कारोबार नहीं चला तो उसने 02 अगस्त 2013 में कनेक्शन कटवा दिया। 

यह भी पढ़ेंः- सर्किट हाउस का सच: जहां भूतों का खौफ वहां सीएम योगी ने यूं बिताई एक रात…फिर बताया सन्नाटे में क्या हुआ था



Source link