Sahil Khan posing as Divyanshu befriended teenager on Instagram In Agra then took her to hotel and raped her

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में सोशल मीडिया पर कार मैकेनिक साहिल खान ने पहचान छिपाकर छात्रा से दोस्ती कर ली। नजदीकियां बढ़ी तो कारोबारी की बेटी पूरी तरह मैकेनिक की गिरफ्त में आ गई। उसने बेहोश करके दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए रकम ऐंठने लगा। 

आरोपी ने तीन साल में ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये के जेवर और नगदी हड़प लिए। इससे छात्रा गुमसुम रहने लगी। पढ़ाई से उसका मन उचट गया। बेटी की हालत देख परिजन को शक हुआ। पता चलने पर छात्रा के पिता ने थाना छत्ता में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः- UP News: घर में भाभी को अकेला देख मचला देवर का दिल…पकड़कर करने लगा गंदी हरकतें, आगे जो हुआ कर देगा शर्मसार



Source link