
father death in son barthday party
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के चिनहट के मुलायम नगर निवासी सुशील शर्मा (45) की मंगलवार को मौत हो गई। वह अपने बेटे के जन्मदिन पर केक कटवा रहे थे। इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए। परिजन उन्हें लोहिया संस्थान ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुशील की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनकी सास को एक सूदखोर ने अपमानित किया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद से सुशील तनाव में थे। हालांकि, सूदखोर के खिलाफ अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
मूलरूप से कुशीनगर निवासी सुशील शर्मा एक महीने पहले तक खाड़ी देश में जेसीबी चलाने का काम करते थे। उनका परिवार कमता के पास मुलायम नगर में रहता है। परिवार में पत्नी किरन व तीन बच्चे साक्षी, सार्थक और मन्नत हैं। किरन के मुताबिक सुशील एक महीने पहले खाड़ी देश से लौट आए थे और लखनऊ में ही काम शुरू किया था।
किरन के मुताबिक उनकी सास सुशीला ने कुशीनगर के एक सूदखोर से 22 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसकी किस्त हर महीने 70 हजार रुपये देनी थी। सोमवार को सास ने सुशील को कॉल कर बताया कि वह सूदखोर को 50 हजार रुपये देने गई थीं तो रुपये लेने के बाद सूदखोर ने उन्हें अपमानित किया।