शाहजहांपुर में इंवेस्टमेंट कंपनी बनाकर स्टॉक मार्केट में ऑनलाइन निवेश कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग जलालाबाद में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। निवेश की गई धनराशि को तीन गुना करने के नाम पर कई राज्यों के लोगों को वे ठग चुके थे। गिरोह के सरगना टिंकल गुप्ता ने एमबीए किया है तो अन्य तीन एमकॉम व बीकॉम के छात्र रहे हैं।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि ठगी का खुलासा प्रतिभा पोर्टल के माध्यम से हुआ। यह पोर्टल साइबर क्राइम में संदिग्ध मोबाइल नंबर की लोकेशन मैप पर प्रदर्शित करता है। इस पर दिखाई दिए एक संदिग्ध मोबाइल नंबर की जांच से पुलिस को जलालाबाद में स्थान खंडहर को जाने वाले मार्ग पर एक मकान में एसएलजी डीगी कंपनी नाम से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर तक पहुंची। 

पोर्टल की मदद से ही पुलिस को कंपनी के खिलाफ शिकायत करने वाला एक व्यक्ति भी मिल गया। उससे तीन लाख रुपये की ठगी हुई थी। इसके बाद चार-पांच दिन जानकारी जुटाई गई। शुक्रवार को पुलिस ने टिंकल गुप्ता समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी ठगी गई रकम से महंगे लाइफ स्टाइल की जिंदगी जी रहे थे।

ये हुए गिरफ्तार

जलालाबाद के मोहल्ला आजाद नगर निवासी टिंकल गुप्ता, मोहल्ला दयालनगर निवासी प्रांजल सक्सेना उर्फ पुलकित, निहाल सक्सेना उर्फ कुनाल, दीपांशु, सरायसाधौ निवासी सिद्धांत मिश्रा उर्फ झम्मन व मोहल्ला महाजनान निवासी रोहित राठौर।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें