{“_id”:”67c47f09255905cb04093142″,”slug”:”up-3-25-crore-devotees-arrived-for-maha-kumbh-bath-in-transport-corporation-buses-1-25-crore-took-advantage-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: परिवहन निगम की बसों से महाकुंभ के लिए पहुंचे 3.25 करोड़ श्रद्धालु, सवा करोड़ ने लिया शटल सेवा का लाभ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महाकुंभ में रोडवेज बसें। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया रोडवेज बसों ने 3.25 करोड़ श्रद्धालुओं को महाकुंभ में पहुंचाया। इसके लिए प्रदेश के सभी रूटों के लिए बसों का पूरा इंतजाम किया गया। विभिन्न स्थानों से 750 शटल बसें निरंतर लोगों की सेवा में लगी रहीं हैं।
Trending Videos
शटल सेवा ने 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ में 1.25 करोड़ लोगों को पार्किंग स्थल से महा कुम्भ के नजदीकी स्थान तक पहुंचाया। परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुम्भ में उमड़े जन सैलाब को देखते हुए बसों और चार पहिया वाहनों को शहर के बाहर पार्किंग में खड़ा करना यातायात योजना का हिस्सा था। पार्किंग स्थल से कुम्भ क्षेत्र तक लाने में जुटी रही शटल बस सेवा निरंतर इस कार्य में लगी रही।
लखनऊ से इन शहरों के बीच चलेंगी होली स्पेशल
होली के दौरान लखनऊ से दिल्ली, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, बनारस, प्रयागराज, आगरा और रायबरेली के बीच सबसे ज्यादा सवारियों के आवागमन की संभावना है। इसे देखते हुए होली स्पेशल बसों का आवंटन हर रूट के लिए किया गया है। इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के सभी सातों डिपो को आरएम की ओर से दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। आठ दिनों तक संचालित होने की होली स्पेशल बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अवध, रायबरेली बाराबंकी, हैदरगढ़, उपनगरीय डिपो शामिल हैं। एसी बसें भी संचालित की जाएंगी। यात्रियों के लिए एसी बसों में तत्काल या एडवांस बुकिंग खोल दी गई है।