UP: Basic teachers camped in the capital for transfer

शिक्षामित्र लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

विस्तार


बेसिक विद्यालय में शिक्षकों की कई महीनों से चल रही पदोन्नति व परस्पर तबादले की प्रक्रिया पूरी न होने पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई है। बुधवार को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग इसके लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा व बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से से मुलाकात की।

उपमुख्यमंत्री से मिले शिक्षकों ने कहा कि फरवरी से शुरू हुई पदोन्नति प्रक्रिया कम से कम इस वर्ष के अंत तक पूरी हो जाए। इससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द इसे पूरा कराने का आश्वासन दिया।

वहीं महानिदेशक ने आश्वस्त किया जल्द ही शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उपमुख्यमंत्री व महानिदेशक से मिलने वालों में निर्भय सिंह, अमिताभ मिश्र, गणेश शंकर दीक्षित, भूपेंद्र राय, अंजनी झा, अभिषेक श्रीवास्तव, नगीना राय, राजीव गौड़, मनोज द्विवेदी आदि शामिल थे। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को ज्ञापन देकर पदोन्नति के कारण शिक्षकों के परस्पर तबादले के लिए बनाए गए जोड़े टूटने का मुद्दा उठाया है।

प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने मांग की जिले के अंदर परस्पर तबादले की प्रक्रिया जाड़े की छुट्टियों में पूरी की जाए ताकि 20752 शिक्षकों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही पदोन्नति के कारण उनका जोड़ा न टूटे इसके लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। उन्होंने एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी जनवरी के पहले सप्ताह में पूरी करने की मांग की है।

शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान को बैठक 18 को

 प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में तैनात 1.40 लाख शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि समेत विभिन्न मांगों के समाधान के लिए शासन ने कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी की उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ 18 जनवरी को बैठक होगी।

पिछले दिनों शिक्षामित्र संघ की ओर से ईको गार्डेन में शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद हुई वार्ता में बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने कमेटी गठित कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। इस क्रम में शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया था।

इसमें एससीईआरटी निदेशक, वित्त नियंत्रक मध्याह्न भोजन प्राधिकरण व परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज सदस्य हैं। शासन ने कमेटी से 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। वहीं शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने इस मामले में प्रमुख सचिव से मिलकर शिक्षामित्र संगठन के प्रतिनिधियों का भी पक्ष लेने की बात कही थी। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक ने समिति के सदस्यों व शिक्षामित्र संगठन के प्रतिनिधियों के साथ 18 जनवरी को बैठक आहूत की है।

शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी। इसके बाद आगे का निर्णय होगा। इसी क्रम में आज उन्होंने एससीईआरटी निदेशक सरिता त्रिपाठी से भी मुलाकात की। मिलने वालों में प्रदेश महामंत्री सुशील यादव, रमेश चंद्र मिश्रा, अरविंद वर्मा, हरनाम सिंह, संजय यादव, रामसेवक पाल शामिल थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *