{“_id”:”683f0982b3b53354df0b0434″,”slug”:”up-big-change-in-police-recruitment-age-limit-for-sub-inspector-will-be-relaxed-by-3-years-advertisement-wi-2025-06-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, दारोगा के लिए आयु सीमा में मिलेगी तीन साल की छूट; जल्द जारी होगा विज्ञापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Age limit for sub Inspector exam: यूपी में दरोगा भर्ती परीक्षा में बड़ी राहत मिली है। प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन साल की छूट देने का फैसला किया है।
दरोगा परीक्षा में बड़ा बदलाव। – फोटो : amar ujala
विस्तार
प्रदेश सरकार ने उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर भर्ती में अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का फैसला लिया है। हालांकि यह छूट केवल एक बार प्रदान की जाएगी और भविष्य में किसी प्रकरण में इसे दृष्टांत नहीं माना जाएगा। गृह विभाग की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2023 में सिपाही भर्ती में भी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई थी।
Trending Videos
आदेश के मुताबिक पुलिस विभाग में चयन वर्ष 2020-21 से चयन वर्ष 2024-25 तक उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर उत्पन्न कुल 4543 रिक्तियों के सापेक्ष सीधी भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में सभी वर्गों के लिए अपवाद स्वरूप एक बार के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष का शिथिलीकरण प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह छूट उप्र लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली 1992 के अंतर्गत विशेष परिस्थितियों के फलस्वरूप प्रदान की जाएगी।