
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा बुधवार को हो सकती है। इसके लिए मंगलवार को भी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के बीच काफी मंथन हुआ।
भाजपा में बीते दो महीने से संगठनात्मक फेरबदल को लेकर चर्चा चल रही है। 98 संगठनात्मक जिलों में से जिन जिलाध्यक्षों के दो कार्यकाल पूरे हो चुके हैं, उन्हें बदला जाएगा। साथ ही जिनके खिलाफ विधानसभा चुनाव से लेकर निकाय चुनाव तक शिकायतें मिली हैं उन्हें भी हटाया जाएगा।
ये भी पढ़ें – आजम खां के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, कई जिलों में जौहर ट्रस्ट को लेकर कार्रवाई
ये भी पढ़ें – मुख्तार अंसारी बोला: जेल में कराई जा सकती है मेरी हत्या, मुझे मारने को यहां बंदी रक्षक भेजा, इस गैंग से खतरा
पार्टी के उच्च पदस्थ पदाधिकारी ने बताया कि यदि सबकुछ ठीक रहा तो बुधवार को घोषणा हो जाएगी।