UP Board Exam 2025 Two girl students arrived to appear for 12th board exam drunk

UP Board Exam
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट की दो छात्राएं नशे की हालत में पेपर देने पहुंच गई। प्रवेश द्वार पर ही छात्राएं डगमगा कर चलती दिखी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ किया। काफी बहस के बाद छात्राओं को अंदर भेज दिया। काफी देर तक छात्राएं उल्टी करती रहीं थीं।

Trending Videos

कोटला चुंगी के समीप सोमवार को एक परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा में दो छात्राएं दो युवकों के साथ नशे की हालत में पेपर देने पहुंची थी। प्रवेश द्वार पर जब छात्राएं डगमगा कर चलती दिखी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उसके बाद पूछताछ पर पता चला कि छात्राएं नशे की हालत में हैं।

काफी बहस होने के बाद उन्हें पेपर देने के लिए कक्ष में भेज दिया। उनके साथ दो युवक भी थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले किया। काफी देर बैठाने के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। परीक्षा के दौरान दोनों छात्राएं पूरे कक्ष में कई बार उल्टी करती रहीं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *