संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sun, 23 Feb 2025 11:53 PM IST

loader

UP Board Exam: 40 thousand candidates will appear at 59 centers



कासगंज। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा के लिए 59 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दोनोंं पालियों में 39891 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा की परीक्षा सोमवार से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर दिन भर तैयारियां चलती रहीं। परीक्षार्थियों को बिठाने के लिए सिटिंग प्लान तैयार करने के बाद विद्यालयों के बाहर चस्पा किया गया, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के अलावा, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा सचल दल भी लगाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षार्थी अपने साथ किसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *