UP: Board examinations started in different districts of the state amid tight security, children were welcomed

यूपी में शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गईं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में यह परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी का पेपर शुरू हुआ। सुबह साढ़े आठ बजे से यह परीक्षा शुरू हुई। दोपहर दो बजे से होने वाली परीक्षा में भी मुख्य रूप से इंटर का हिंदी का पेपर होगा। 

Trending Videos

अमेठी जिले के 80 केंद्रों पर शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा 

 जिले में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। सोमवार को सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे, जहां विधिवत जांच पड़ताल के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व विद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक गेट पर तैनात रहे और परीक्षार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।

अमेठी जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 80 केंद्र बनाए गए हैं, वहीं जिले में हाई स्कूल व माध्यमिक विद्यालयों की कुल संख्या 240 है। शिक्षा विभाग ने आवश्यक सुविधाओं और परीक्षा केंद्र की दूरी को ध्यान रखते हुए केंद्रों का निर्धारण किया है। इस बार 48351 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर कर उड़ाका दल तैनात किए गए हैं। जिनका नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, राजकीय हाई स्कूल अफ़ुईया के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार राबिया और जीआईसी जायस के प्रधानाध्यापक राहुल सिंह करेंगे। वहीं यूपी बोर्ड की ओर से प्रतापगढ़ जिले के डायट प्राचार्य रमेश कुमार तिवारी को जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी केंद्रों पर मानक के अनुसार परीक्षा की निगरानी की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *