{“_id”:”67f1692c4cedd03cd101ecec”,”slug”:”up-cattle-came-in-front-of-a-goods-train-going-from-gonda-to-sitapur-coaches-derailed-due-to-emergency-braki-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: गोंडा से सीतापुर जा रही मालगाड़ी के सामने आया गोवंश, इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर पटरी से उतरे डिब्बे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Goods train derailed: गोंडा से सीतापुर जा रही एक मालगाड़ी बिसवां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।
हादसे के बाद ट्रैक को ठीक किया जा रहा है। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सीतापुर जिले के बिसवां में गोंडा से सीतापुर आ रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बिसवां रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। रेल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार एक निराश्रित गोवंश के पटरी पर आने से यह हादसा हुआ है। गोवंश को बचाने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे।
Trending Videos
लखनऊ से आया सहायता यान
मालगाड़ी के दो डिब्बो के पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन अलर्ट हो गया। रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बिसवां स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना के बाद रेल यातायात को रोका गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, लखनऊ से विशेष सहायता यान मौके पर आया। ख़बर लिखे जाने तक पटरी से डिब्बों को हटाने का काम जारी था।