UP Crime News Farmer murdered in Dumrai, Jhansi

Jhansi crime
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र के डुमरई गांव निवासी गंगाप्रसाद उर्फ बंटे अहिरवार शनिवार की हत्या कर दी गई। वह को शनिवार दोपहर बाद घर से निजी ट्यूबवेल पर पानी लगाने निकले थे। घर में मृतक के अलावा वृद्ध मां व भानजी लक्ष्मी मौजूद थीं। पत्नी की मौत बहुत पहले ही हो चुकी थी।

Trending Videos

देर रात तक वापिस न आने पर पहले फोन से संपर्क किया गया। जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो भानजी एक दो पड़ोसियों के साथ रात्रि लगभग 10 बजे मौके पर पहुंची तो ट्यूबवेल के पास में ही गंगा प्रसाद का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था।

घटना की सूचना ककरबई थाने में दी गई। सूचना पर थाने से कार्यवाहक उपनिरीक्षक हरनाम सिंह उपनिरीक्षक आदेश राणा ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रविवार को क्षेत्राधिकारी गरौठा राजेश राय ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। परिजनों के अनुसार मृतक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *