
Jhansi crime
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के ककरबई थाना क्षेत्र के डुमरई गांव निवासी गंगाप्रसाद उर्फ बंटे अहिरवार शनिवार की हत्या कर दी गई। वह को शनिवार दोपहर बाद घर से निजी ट्यूबवेल पर पानी लगाने निकले थे। घर में मृतक के अलावा वृद्ध मां व भानजी लक्ष्मी मौजूद थीं। पत्नी की मौत बहुत पहले ही हो चुकी थी।
Trending Videos