UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya criticizes Mamta Banerjee and Akhilesh Yadav on Mrityukumbh remark.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ को लेकर की गई टिप्पणियों के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए उन्हें विक्षिप्त मानसिकता का करार दिया है और उनसे माफी मांगने की अपील की है।

Trending Videos

उप मुख्यमंत्री केशव ने एक्स पर कहा कि अखिलेश यादव और ममता बनर्जी को सिर्फ माफिया, मोहर्रम, मौलाना और मुस्लिम तुष्टीकरण पसंद है, इसलिए उन्हें भारतीय संस्कृति के विराट स्वरूप महाकुंभ से चिढ़ हो रही है।

महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है। इस तरह के बयान विक्षिप्त मानसिकता को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना दुखद है किंतु कुंभ को ही मृत्यु कुंभ कहना सरासर ग़लत है। ममता दीदी माफी मांगे।

बता दें कि सरकारी दावों के मुताबिक महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *