UP: Expensive gold has made the bride's makeup light, emphasis on 18 carat instead of 24, business declines

सोने-चांदी के दाम में बढ़ोतरी
– फोटो : ANI

विस्तार


सराफा बाजार में सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने ग्राहकों को गुणवत्ता से समझाैता करने के साथ हल्के गहने खरीदने पर भी मजबूर कर दिया है। बढ़ी कीमतों के कारण लोग 18 कैरेट के गहने ज्यादा खरीद रहे हैं। पिछले साल की तुलना में 18 कैरेट के गहनों की खरीद में 25 से 30 फीसदी की वृद्धि हुई है।

Trending Videos

दुल्हन के लिए 50 ग्राम तक के जेवर खरीदने वाले लोग भी अब 30 ग्राम में ही जेवर बनवा रहे हैं। बढ़ती कीमतों के कारण दुल्हन के गहने अब पहले की तुलना में हल्के होते जा रहे हैं। साथ ही कारोबार में भी गिरावट आ रही है। पिछले छह महीनों में सोने के दाम में भारी उछाल आया है।

महंगे होते सोने से ग्राहकों को अपनी पसंद के भारी गहनों के साथ समझौता करना पड़ रहा है, जहां पहले ग्राहक 22 और 24 कैरेट का सोना खरीदना पसंद करते थे। वहीं अब 18 और 20 कैरेट के गहने खरीदने लगे हैं। यही नहीं ग्राहकों ने खरीदारी भी कम कर दी है।

50 ग्राम सोने की खरीदारी करने वाले ग्राहक 30 ग्राम सोना खरीदने लगे हैं। वहीं कुछ लोग पुराने गहनों को ही पॉलिश करवा रहे हैं।ग्राहकों का कहना है कि कीमतों का असर सीधा बजट पर पड़ रहा है। इस कारण दुल्हन के गहनों का वजन कम किया जा रहा है, ताकि बजट के साथ आवश्यक गहने खरीद सकें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *