UP: Fraudsters sold the land of former Chief Minister Digvijay Singh.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की जमीन को धोखाधड़ी कर बेच दिया गया। खरीदारों ने नींव डालने के लिए खोदाई शुरू की तो केयरटेकर ने डीएम व पुलिस से शिकायत की। जिला प्रशासन ने काम रुकवाकर जमीन से जुड़े दस्तावेज की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

आलापुर तहसील क्षेत्र के रामनगर महुवर गांव के गाटा संख्या 1235 क क्षेत्रफल 0.152 हेक्टेअर दिग्विजय सिंह के नाम दर्ज है। पूर्व में जमीन उनकी मां के नाम थी। मां के निधन के बाद वरासत के लिए आवेदन करने पर 18 मई 2024 को जमीन दिग्विजय सिंह के नाम दर्ज हो गई। जमीन की वर्तमान कीमत 50 लाख के करीब है।

इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने जमीन का अधिकार पत्र मकरही रियासत के नृपेंद्र शाह के नाम पर जारी कर दिया। हालांकि अधिकार पत्र अभिलेख में दर्ज नहीं है। शुक्रवार को नींव के लिए मिट्टी खोदी जाने लगी तो केयरटेकर अनिल यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

अनिल के अनुसार हंसवर के ग्राम क्वेटला निवासी रामहरक चौहान ने 1989 में मुख्तार ए आम दिग्विजय सिंह बनकर जमीन को जियालाल, राजबहादुर पुत्रगण शिव प्रसाद व मंगली पुत्र मद्घू निवासी रामनगर महुवर के नाम बैनामा कर दिया था। अब खरीदारों ने जमीन पर निर्माण कराने की कोशिश की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *