Janani Suraksha Yojana fraud: कोविड महामारी में 2021-22 से 2023-24 तक कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से महिलाओं के खाते खुलवाकर सरकारी अनुदान का घोटाला किया। फतेहाबाद सीएचसी में एक और महिला के नाम पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। इसमें दो साल में एक महिला के 16 बार प्रसव और 4 बार नसबंदी दिखाकर 30,400 रुपये खाते से निकाल लिए गए हैं।
Trending Videos
फतेहाबाद सीएचसी के जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) और नसबंदी भुगतान में घोटाला मिलने के बाद रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इसमें फतेहाबाद निवासी भूरी के सात फरवरी 2022 से 31 मार्च 2024 तक 20 बार भुगतान हुआ। इसमें 16 बार प्रसव दर्शाते हुए 22,400 रुपये (प्रति प्रसव 1400 रुपये) और 4 बार नसबंदी दिखाते हुए 8 हजार रुपये (प्रति नसबंदी 2 हजार रुपये ) खाते में आने का विवरण दर्ज है। अभी और संदिग्ध खातों की जांच की जा रही है। पहले भी चार महिलाओं के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रुपये का घोटाला पकड़ में आ चुका है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सीएचसी फतेहाबाद में 5 खातों में गड़बड़ी मिली है। बाकी की जांच चल रही है। दोषियों पर केस दर्ज कर दिया है, जेल में हैं। दो फरार हैं।