Shri ramcharit manas is now longest song in world Guinness Book of World Record

डॉ. जगदीश पिल्लई के साथ आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

श्रीरामचरितमानस अब विश्व का सबसे लंबा गीत बन चुका है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने के साथ ही अमेरिका के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड अब भारत के नाम हो चुका है। 138 घंटे 41 मिनट और 20 सेकेंड के श्रीरामचरितमानस गीत को काशी के डॉ. जगदीश पिल्लई ने अपनी आवाज दी है।

डॉ. पिल्लई यूपी के सबसे ज्यादा यानी पांच बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बन गए हैं। यह गीत दुनिया भर के ऑडियो चैनल पर गूंज रहा है। बुधवार को आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने सुंदरपुर स्थित आवास पर पहुंचकर डॉ. जगदीश पिल्लई के गिनीज प्रमाणपत्र का लोकार्पण किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इतने लंबे गीत को खुद ही धुन देकर गाया

डॉ. मिश्र ने कहा कि हिंदी भाषी ना होने के बावजूद अवधी में इतने सुंदर एवं भावनात्मक तरीके से भजन व कीर्तन के साथ इतने लंबे गीत को खुद धुन देकर गाया और गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज कराया। ये एक सराहनीय कार्य है। डॉ. पिल्लई ने बताया कि इस काम को पूरा करने में चार साल का समय लग गया। इसके पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के नाम था।

ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी परिसर सर्वे मामले में 26 को फिर सुनवाई, हाईकोर्ट ने बहस के बाद सुरक्षित रखा था फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग न्यूज