
प्रमुख सचिव गृह व सूचना संजय प्रसाद।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस आधुनिकीकरण के तहत लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में नवसृजित महिला पुलिस थाना बख्शी का तालाब के अनावासीय भवनों, बहराइच के थाना मूर्तिहा में हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष तथा अंबेडकरनगर के थाना जैतपुर में हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 9.23 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृति की है।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि लखनऊ मे नवसृजित महिला पुलिस थाना बख्शी का तालाब के अनावासीय भवनों के निर्माण के लिए 4.88 करोड़ रुपये, बहराइच के थाना मूर्तिहा में हास्टल एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.18 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसी तरह अंबेडकरनगर के थाना जैतपुर में हास्टल एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.17 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नही जायेगा।