loader


Encounter In jaunpur: जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर पिकअप सवार तस्करों ने हेड कांस्टेबल को यह कहते हुए रौंद दिया था, पुलिस वालों का रोज-रोज का ड्रामा हो गया है, इन पर गाड़ी चढ़ाकर इन्हें मार डालो, तभी सुधरेंगे। पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में यही बात लिखी गई है। पशु तस्करों के हमले में हेड कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस हरकत में आ गई। केराकत सर्किल में 59 पशु तस्कर चिन्हित हैं, अब इन पशु तस्करों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। केराकत थाने में 27 पशु तस्कर चिन्हित हैं लेकिन एक पर भी कार्रवाई नहीं हुई। जलालपुर थाने में 16 पशु तस्करों में से पांच को जेल भेजा जा चुका है। 

 




Trending Videos

Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

2 of 7

यूपी के जाैनपुर में मुठभेड़ से पहले की सीसीटीवी फुटेज।
– फोटो : अमर उजाला


गौराबादशाहपुर में चिन्हित सात पशु तस्करों में चार पर कार्रवाई हुई है। चंदवक में कुल 9 पशु तस्कर चिन्हित हैं, जिनमें से एक को कुछ दिनों पूर्व गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में सीओ अजीत रजक ने बताया कि हेड कांस्टेबल की मौत के मामले में जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसमें पशु तस्करी की धारा नहीं है। विवेचना के समय धारा बढ़ाई जाएगी। 


Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

3 of 7

मुठभेड़ में मारा गया पशु तस्कर सलमान शाह की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


पिकअप से कुचल कर हेड कांस्टेबल की हत्या, मुठभेड़ में एक पशु तस्कर ढेर

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर शनिवार की रात 11:40 बजे पशु तस्करों ने पिकअप से कुचलकर हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह की हत्या कर दी। घटना के बाद 15 थानों की पुलिस ने रात करीब 3:30 बजे सतमेसरा गांव में बाइक से भागते पशु तस्करों को घेर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सीने में गोली लगने से पशु तस्कर सलमान निवासी मुथरापुर कोठवा, थाना जलालपुर ढेर हो गया, जबकि नरेंद्र यादव निवासी रमना चौबेपुर, वाराणसी और गोलू निवासी टड़िया थाना अलीनगर, चंदौली पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

 


Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

4 of 7

मृतक हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


पिकअप चालक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वाराणसी की तरफ भागा

शनिवार की रात किसी तस्कर के आने की सूचना पर एसओजी के साथ चंदवक और जलालपुर थाने की पुलिस टीम ने आजमगढ़-वाराणसी मार्ग स्थित खुज्जी मोड़ पर घेराबंदी कर रखी थी। रात करीब 11:40 बजे आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप आती दिखी। पुलिस को देखकर पिकअप चालक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वाराणसी की तरफ भाग निकला।

 


Up News Cow Smuggler Shot Dead in Police Encounter, Head Constable Killed by Pickup Truck News in Hindi

5 of 7

चंदवक थाना क्षेत्र के सतमेसरा गांव में मुठभेड़ स्थल पर मौजूद पुलिस टीम
– फोटो : संवाद


मगर पुलिस ने रेलवे क्राॅसिंग पर रास्ता बंद कर रखा था। चालक ने वापस खुज्जी मोड़ की तरफ गाड़ी घुमा दी। मगर यहां बैरिकेडिंग देखकर चालक पिकअप को पटरी पर ले गया और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह (36) निवासी गांव उकनी, थाना सकलडीहा जिला चंदौली को कुचल दिया।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *