पॉवर कॉर्पोरेशन ने ऑनलाइन बिजली बिलों का भुगतान करना आसान और सुरक्षित कर दिया है। अब उपभोक्ता मोबाइल एप से बिल जमा करने के दौरान सिर्फ यूपीपीसीएल, जिले का नाम और उपभोक्ता खाता संख्या के जरिये यह सुविधा हासिल कर सकेंगे। नई सुविधा मई से उपभोक्ताओं को हासिल होगी।
Trending Videos
पहले मोबाइल एप में डिस्कॉम (पूर्वांचल वाराणसी, मध्यांचल लखनऊ, पश्चिमांचल मेरठ, दक्षिणांचल आगरा और केस्को कानपुर का चयन) को चुनना पड़ता था। इस व्यवस्था में डिस्कॉम के चयन में चूक होने पर समान खाता संख्या वाले उपभोक्ता के बिल की रकम दूसरे उपभोक्ता के खाते में जमा हो जाती थी। ऐसे उपभोक्ताओं को रकम का अपने बिल में समायोजन कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए प्रबंधन ने व्यवस्था में बदलाव किया है।
नई व्यवस्था में डिस्कॉम चयन में उपभोक्ता से गलती की गुंजाइश ही खत्म कर दी गई है। अब उन्हें प्रचलित भीम एप, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम व अमेजॉन पे आदि के माध्यमों से ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने के लिए उपभोक्ता को डिस्कॉम के स्थान पर यूपीपीसीएल और अपने जिले का नाम का चयन करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता खाता संख्या अंकित करना पड़ेगा। एक जिले में समान खाता संख्या न होने से गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। प्रबंधन का कहना है कि मौजूदा व्यवस्था भी मोबाइल एप पर उपलब्ध रहेगी।