UP: Rahul said - BJP would not have won if Mayawati had supported, Mayawati's counterattack is repeating the c

राहुल गांधी और मायावती।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


देश में दलितों के साथ रोज अत्याचार हो रहा है। डाॅ. अंबेडकर के जेहन में संविधान को लेकर विचार दलित समाज की वजह से आया था। दलित समाज न होता तो विचार भी न आता। संविधान की किताब में हजारों सालों से दलित समाज पर हुए अत्याचार और दर्द का उल्लेख है। ये बातें सांसद राहुल गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर कहीं। वे बृहस्पतिवार को राहुल शहर की राजकीय कॉलोनी स्थित छात्रावास में छात्रों से रूबरू थे।

Trending Videos

 छात्रों के सामने मेज पर बैठकर राहुल गांधी ने अपने अंदाज में कहा कि महात्मा गांधी और डॉ अंबेडकर ने आप की आवाज को उठाया, लेकिन आज दलितों की आवाज को दबाया जा रहा है। बेरोजगारी के मुद्दे पर छात्रों से राहुल ने कहा कि मोदी और योगी की सरकार सरकारी उपक्रमों को बेंच रही है। राहुल ने सवाल किया कि देश में दलितों की कितनी आबादी है। बताया कि दलितों की 15 प्रतिशत आबादी है। सवाल किया कि देश में कितनी कंपनियां हैं। इस पर अडानी, अंबानी, टाटा का नाम लिया गया। कहा कि इन कंपनियों में कितने दलित सीईओ हैं, एक भी नहीं हैं। राहुल ने ये भी कहा कि अगर मायावती ने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ा होता तो भाजपा ना आती।

नोटबंदी पर राहुल गांधी ने कहा कि छोटे व्यापार को खत्म करने के लिए नोटबंदी की। कोई भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। सांसद ने एक सवाल के जवाब में अग्निवीर योजना पर कहा कि यदि सरकार जवान के शहीद होने पर परिवार की रक्षा नहीं कर सकती है तो उसे जवान को सरहद पर नहीं भेजना चाहिए। वन रैंक वन पेंशन के जरिये बडे़ अधिकारियों को पैसा दिया गया। हथियार के कांट्रैक्ट अडानी और अंबानी को दिए गए तो जवान के लिए पैसा नहीं बचा, इस कारण अग्निवीर योजना लाई गई।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *