UP: Rain alert in most of the districts of the state from tomorrow, possibility of fog in some areas of wester

यूपी में बदला मौसम।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


 आने वाले दो दिनों में प्रदेश का मौसम बदलने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी से आगामी तीन दिनों तक पश्चिमी व पूर्वी यूपी के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को ज्यादातर जिलों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इससे मौसम साफ बना हुआ है, बुधवार को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।

Trending Videos

सुबह व शाम हल्की ठंडक के साथ दिन में लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। लखनऊ और आस-पास के इलाकों में बुधवार को भी आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव हो सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक के अनुसार 27 फरवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है। 28 फरवरी व एक मार्च को पूर्वी यूपी में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कोहरा छाए रहने की भी संभावना है।

झांसी रहा सबसे गर्म

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान झांसी में 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं बस्ती में भी 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह बहराइच में 29.2, प्रयागराज में 28.8, लखनऊ में 28.3, हमीरपुर में 29.6, वाराणसी में 29.3, आगरा में 28.5, गोरखपुर में 28.3, कानपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि बरेली में सबसे कम अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *