{“_id”:”683b15435616a89b110da6c4″,”slug”:”up-rajiv-krishna-will-be-the-new-dgp-of-up-prashant-kumar-did-not-get-extension-of-service-2025-05-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी : 1991 बैच के आईपीएस राजीव कृष्ण होंगे यूपी के नए डीजीपी, नहीं मिला प्रशांत कुमार को सेवा विस्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण यूपी के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। शनिवार देर शाम उनके नाम पर मुहर लगी।
राजीव कृष्ण होंगे यूपी के नए डीजीपी – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण यूपी के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। शनिवार शाम उनके नाम पर मुहर लगी। इसके पहले दिन भर इस बात की चर्चाएं चलती रहीं कि वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार की सेवाओं का विस्तार किया जा सकता है। वह 31 मई को रिटायर हो रहे हैं।
Trending Videos
सेवा विस्तार की चल रहीं थीं अटकलें
बीते एक सप्ताह से इस बात की अटकलें जोर-शोर से चल रहीं थीं कि वर्तमान डीजीपी प्रशांत कुमार का सेवा विस्तार हो सकता है। सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार उनके विस्तार को बिल्कुल आखिरी समय पर घोषित किया जाना था। उसके उलट शासन के द्वारा राजीव कृष्ण को प्रदेश को नया डीजीपी बना दिया गया।