UP: The entire state is boiling with heat, temperature crossed 43 degrees in these 11 districts; record broken

यूपी में प्रचंड गर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूरा यूपी भीषण गर्मी की चपेट में है। सुबह सूरज खुलने से लेकर शाम को सूरज ढलने तक गर्मी की तपिश महसूस की जा रही है। मंगलवार को मौसम ने नए रिकॉर्ड बनाए। बुदेंलखंड में सबसे ज्यादा गर्मी महसूस की गई। यहां के कई जिलों में सड़क के पिघलने के वीडियो वायरल हुए। 

Trending Videos

बुधवार से हो सकती है राहत

 उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में अगले दो-तीन दिन प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी किया है। पूर्वानुमान है कि बुधवार से अगले एक दो दिन इन जिलों में दिन में लू चलने के साथ-साथ रातें भी सामान्य से ज्यादा गर्म रहेंगी।

मंगलवार को बुंदेलखंड, आगरा मंडल और दिल्ली एनसीआर के जिले प्रचंड गर्मी की चपेट में रहे। झांसी में तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा तो वहीं आगरा, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी आदि में तपिश और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *