Weather News UP: उत्तर प्रदेश में  बृहस्पतिवार से शुक्रवार तक के लिए मौसम विभाग ने दक्षिणी यूपी, बुंदेलखंड, आगरा, मथुरा समेत 15 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जारी किया है।  मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बूंदाबांदी और झोंकेदार हवाओं के दौर के बाद शुक्रवार से प्रदेश में गर्मी फिर से सिर उठाएगी।

Trending Videos

शुक्रवार से अगले 48 घंटे में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अधिकतम  तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है।  आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार से शुक्रवार के बीच दक्षिणी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ दिनों समेत मथुरा आगरा आदि में  गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच कहीं -कहीं वज्रपात के भी आसार हैं। जहां-जहां बूंदाबांदी  के संकेत हैं, वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद फिर से पारा चढ़ना शुरू होगा।

ये भी पढ़ें – वक्फ बिल राज्यसभा में पास हुआ तो कोर्ट जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, नीतीश-नायडू पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें – एसडीएम के सरकारी आवास पर तैनात होमगार्ड का मिला शव, मचा हड़कंप

इन इलाकों में है गरज चमक संग वज्रपात की चेतावनी– बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में।

झोंकेदार हवाएं चलने की संभावनाः आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *