UP: Three PCS officers transferred in the state, SDM of Lakhimpur and Barabanki changed

तीन अधिकारियों के तबादले।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नियुक्ति विभाग ने सोमवार को तीन पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिया है। आदित्य कुमार प्रजापति को सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर से एडीएम (वित्त एवं राजस्व) प्रतापगढ़, कुंवर बहादुर सिंह एसडीएम बिजनौर से सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर और कार्तिकेय सिंह एसडीएम लखीमपुर खीरी से एसडीएम बाराबंकी बनाए गए हैं।

Trending Videos

दो मुख्य अभियंता को चार्जशीट, दो निलंबित

 निविदा में विलंब होने के मामले में मुख्य अभियंता राज आलोक और बीके चंदोला को चार्जशीट दिया गया है, जबकि संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित करने का आदेश दिया है। पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने विभिन्न कार्यों की थर्ड पार्टी निरीक्षण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ट्रांसमिशन कार्यो की थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए टेंडर जारी करने में बिलंब करने पर मुख्य अभियंता राज आलोक एवं नोएडा के सेक्टर 115 में स्थित ट्रांसमिशन के 132 केवी सब स्टेशन में कराए गए सिविल कार्यों की खराब गुणवत्ता पर मुख्य अभियंता सिविल बीके चंदोला को चार्जशीट देने का आदेश दिया है। इसी तरह सेक्टर 115 के अधिशाषी अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता को निलंबित करने का आदेश दिया है। उन्होंने सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिया कि गर्मी के मद्देनजर सभी तैयारी पूरी करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *