After losing lakhs of rupees in online game young man climbed on tank to commit suicide

युवक को ले जाते परिजन और पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में ऑनलाइन गेम में लाखों रुपये गंवाने के बाद युवक रामलीला मैदान के समीप बनी जलकल विभाग की करीब 50 फुट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह देख मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे गुजर जाने के बाद परिजन भी मौके पर आ गए। पिता बिलखते हुए कह रहे थे कि बेटा नीचे आजा…..तेरा बाप अकेला रह जाएगा। इसके बाद उसके फोन पर कॉल कर उसे समझाया तब वह नीचे उतरकर आया। डेढ़ घंटे तक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा चला।

Trending Videos

तिलक नगर निवासी जितेंद्र सिसोदिया का पुत्र शौर्य सोमवार को करीब पौने चार बजे रामलीला मैदान के समीप पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सोशल मीडिया पर भी यह बात फैल गई। 

सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी समझाने के बाद भी युवक नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं था। करीब 45 मिनट बीतने के बाद सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया भी मौके पर आ गए। उन्होंने युवक को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था। वह बार-बार कूदने की धमकी दे रहा था। 

जानकारी मिलने पर उसके पिता और अन्य परिजन मौके पर आ गए। उन्होंने भी उसको समझाया। इसके बाद उसके नंबर पर कॉल की और परेशानी पूछकर हल करने का आश्वासन दिया। तब जाकर युवक टंकी से नीचे उतरा। करीब डेढ़ घंटे तक युवक का यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। परिजन की मानें तो युवक के चाचा की बेटी की शादी पांच मार्च को है। सोमवार को घर में हल्दी का कार्यक्रम था।

फायर कर्मियों ने टंकी के नीचे ताना जाल

उत्तर क्षेत्र में युवक की टंकी पर चढ़ जाने की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। टीम के कर्मचारियों ने पहले तो उसे समझाया। जब वह नहीं माना तो टंकी के इर्द-गिर्द जाल तान दिया। जिससे अगर युवक कूदता भी तो जाल में आकर गिरे।

युवक के उतर आने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम

युवक के टंकी पर चढ़ जाने की खबर लगभग हर जगह आग की तरह फैल गई थी। थाना पुलिस के अलावा सीओ भी मौके पर आ गए थे। लेकिन अंतिम समय तक कोई भी प्रशासनिक अफसर मौके पर नहीं था। सदर तहसील के एसडीएम भी मौके पर तब पहुंचे जब युवक नीचे उतर चुका था और पुलिस उसे मौके से ले जा चुकी थी।

सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि उत्तर क्षेत्र में युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया था। उसे समझाकर नीचे उतार लिया गया था। नीचे आने के बाद उससे पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि वह ऑनलाइन गेम खेलता था। जिसमें उसे काफी नुकसान हो गया था। इसी डर से वह टंकी पर जान देने के लिए चढ़ गया था। युवक को उसके परिजन को सौंप दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *