
लू से परेशान दिखे लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
{“_id”:”684907c43a6c56df37083a55″,”slug”:”up-today-the-temperature-may-cross-45-degrees-in-many-districts-health-department-has-issued-an-alert-heat-2025-06-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: आज कई जिलों में 45 के पार जा सकता है पारा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट; सुबह से लू जैसी हवा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लू से परेशान दिखे लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को झांसी का तापमान 46 डिग्री के पार निकल गया। प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा ऐसे शहर रहे जहां तापमान 43 डिग्री के पार रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में भीषण गर्मी पड़ सकती है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में जरूर मौसम मंगलवार की तुलना में थोड़ा बेहतर हो सकता है।
हीटवेब की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
प्रदेश में हीटवेब की चेतावनी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि हीटवेब के मरीजों के लिए कूलिंग वार्ड तैयार रखा जाए। उनके उपचार संबंधी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। दवा, जांच आदि के माकूल इंतजाम रखे जाएं। अन्य वार्डों में भी कूलर, पंखे और एसी को नियमित रूप से संचालित किया जाए। बिजली नहीं होने की स्थिति में जनरेटर सुविधा दी जाए।