Uproar over serving French fries made of rotten potatoes at McDonald restaurant FSDA collects seven samples

फ्रेंच फ्राइज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के पीलीभीत बाइपास पर फीनिक्स मॉल स्थित मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट में फ्रेंच फ्राइज के नाम पर सड़ा आलू परोसने का वीडियो वायरल हुआ। इसका संज्ञान लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने रेस्टोरेंट पहुंचकर जांच के लिए विभिन्न खाद्य पदार्थों के सात नमूने भरे।

Trending Videos

वायरल वीडियो में सड़ा आलू परोसने पर ग्राहक विरोध करता दिख रहा है। रेस्त्रां का कर्मचारी सफाई दे रहा है कि ज्यादा फ्राइज होने की वजह से आलू काला हो गया है। ग्राहक आलू के टुकड़े से दुर्गंध आने की बात कह रहा है। कर्मचारी टेबल से प्लेट उठाकर ले जाने लगे, तभी ग्राहक ने फोटो और वीडियो ले लिए। 

आरोप है कि उसके खींचे हुए फोटो और वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आलू सड़ा हुआ था, जिसको फ्राइज करके परोस दिया गया। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *