
अदिति वार्ष्णेय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के चौपुला रोड स्थित बिहारीपुर की रहने वाली अदिति वार्ष्णेय ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 57वीं रैंक हासिल कर देश में शहर का मान बढ़ाया है। अदिति ने बताया कि मां आईएएस बनना चाहती थीं। उन्हीं के सपने को साकार करने के लिए तैयारी शुरू की थी।
अदिति ने बताया कि पिता दिनेश वार्ष्णेय की बिहारीपुर में कपड़े की दुकान है। मां इंदू वार्ष्णेय गृहिणी हैं। तीन भाई बहन में वे सबसे बड़ी हैं। हाईस्कूल और इंटर तक की पढ़ाई विशप कोनराड स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल करने के बाद परास्नातक की पढ़ाई के लिए कॉलेज में प्रवेश लिया। उसे बीच में ही छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की।
कुछ दिन की कोचिंग, फिर सेल्फ स्टडी
अदिति वार्ष्णेय ने बताया कि लक्ष्य आईएएस बनने का था इसलिए स्नातक के दौरान ही कुछ दिन तक दिल्ली की एक कोचिंग से गाइडेंस ली। हालांकि, कुछ दिन बाद ही कोचिंग छोड़कर सेल्फ स्टडी शुरू की। यूपीएससी की परीक्षा समाजशास्त्र विषय से दी।