UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ऑडिटर (लेखा परीक्षक) एवं सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) पदों की भर्ती 2024 के तहत दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 1 से 7 अगस्त 2025 तक दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10:00 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी।

इस प्रक्रिया के लिए कुल 1712 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना Document Verification Letter और अन्य आवश्यक प्रपत्र डाउनलोड कर निर्धारित तिथि, समय और दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 530 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 529 ऑडिटर पदों के लिए और 1 सहायक लेखाकार के लिए हैं।