Uttar Pradesh government has directed Transport Corporation to connect 28 thousand villages with bus services

मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 हजार गांवों को बस सेवाओं से जोड़ने के लिए परिवहन निगम को निर्देश दिए गए हैं। 1540 नए रूटों को निर्धारित किया गया है। इन रूटों पर महाकुंभ से खाली हुईं बसों को संचालित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

Trending Videos

निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ के लिए आईं तीन हजार नई बसों को इन नए मार्गों पर संचालित किया जाएगा। जो गांव इसमें बच जाएंगे, उन्हें मुख्यमंत्री ग्राम जोड़ो योजना के तहत बस सेवा से जोड़ दिया जाएगा। 

गांवों को रोडवेज से जोड़ने का प्लान तैयार

प्रदेश सरकार ने अब तक 6,638 नई बसें खरीदी हैं। इसमें से तीन हजार बसें महाकुंभ के लिए खरीदी गई थीं। जो अब खाली हो गई हैं। उन्हें नए रूटों पर चलाया जाएगा। इसक द्वारा गांवों को रोडवेज सेवा से जोड़ने का प्लान तैयार है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *