Uttar Pradesh State Store Corporation employee dies in road accident

रामनिवास का फाइल फोटो।
– फोटो : टूंडला स्टेशन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते तीर्थयात्री

करहल। उप्र राज्य भंडार निगम में दैनिक वेतनभोगी के तौर पर कार्यरत एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में बुधवार को मौत हो गई। करहल थाना क्षेत्र के घिरोर चौराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी।

Trending Videos

करहल थाना क्षेत्र के गोपालपुर और हाल में घिरोर चौराहे के पास रहने वाले रामनिवास (48) पुत्र रामसेवक रोज की तरह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। परिजन के अनुसार, रामनिवास वर्ष 2001 से उत्तर प्रदेश राज्य भंडार निगम में में दैनिक वेतन के तौर पर कार्यरत थे। रोज की तरह वह इटावा के सराय एसर स्थित उत्तर प्रदेश राज्य भंडार निगम में जाने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकले थे। वह बस के इंतजार में घिरोर चौराहे पर खड़े थे। तभी अचानक यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही रामनिवास सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल रामनिवास को लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सैफई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। परिजन और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजा और न्याय की मांग की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *