large consignment of liquor was going to Bihar by hiding it between sacks in container

शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब कारोबारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। तरह-तरह के पैंतरे आजमाकर बिहार में शराब तस्करी को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने ऐसी ही एक कोशिश को नाकाम किया। कंटेनर में लाई की बोरियों के बीच छिपाकर पानीपत से बिहार के दरभंगा ले जाई जा रही 192 पेटी शराब को डाफी टोल प्लाजा के समीप से बरामद किया। कंटेनर से तीन फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई।

बरामद शराब के साथ हरियाणा के रोहतक जिले के महम थाना के खरकडा निवासी संदीप कुमार और सोनीपत जिले के गोहाना सदर थाना के मोई हुडा के रहने वाले सोनू को गिरफ्तार किया गया है। शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी जोन ने 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया।

आरोपियों ने उगला शराब की तस्करी का तरीका

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय को सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की अवैध खेप लेकर तस्कर बिहार की ओर जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर लंका थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम और आबकारी निरीक्षक पवन कुमार मिश्र व उनकी टीम को लेकर डाफी टोल प्लाजा के समीप चेकिंग शुरू कराई।



Source link

ब्रेकिंग न्यूज