Father attacked only son's head with Batkhara, died in hospital

26 मई को अस्पताल में रोहित ने तोड़ा था दम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शराब पीने और जुआ खेलने के आदी इकलौते बेटे से आजिज आकर पिता ने उसके सिर पर बटखरा (बाट) से वार कर दिया। घायल बेटे की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बड़ागांव थाने की पुलिस ने आरोपी पिता वाराणसी के परसादपुर गांव निवासी प्रेमू कन्नौजिया को गैर इरादतन हत्या के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया। प्रेमू को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के परसादपुर गांव के रहने वाले प्रेमू कन्नौजिया की भोजूबीर में कपड़ा प्रेस करने की दुकान है। प्रेमू का इकलौता बेटा रोहित उर्फ राहुल (30) शराब और जुआ की लत के चक्कर में अपने घर का सामान गिरवी रख देता था। इसके पहले शराब और जुआ के चक्कर में राहुल पैतृक जमीन भी बेच चुका था।

26 मई को हुई रोहित की मौत

बीते नौ मई को नशे की हालत में राहुल ने अपने पिता से झगड़ा कर रहा था। गुस्साए प्रेमू ने समीप ही रखे 500 ग्राम के बटखरा (बाट) से उसके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद घायल बेटे को शिवपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के दौरान 26 मई को रोहित उर्फ राहुल की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ का काशी के संत समाज ने किया विरोध, कहा- फिल्म देखकर पाप का भागी न बनें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें