Minister AK Sharma reached Varanasi to see  preparations for G-20 meeting

वाराणसी पहुंचे मंत्री एके शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जी-20 के मंत्री समूह की बैठक की तैयारियों को परखने बुधवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों के सामने अतुल्य काशी का मॉडल पेश हो। दुनिया भर से आने वाले अतिथियों को काशी की परंपरा से परिचय कराएं। उनकी अगवानी ऐसी हो कि हर कोई पीएम मोदी की काशी का मुरीद होकर लौटे।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के तहत काशी में इस बार दूसरी बैठक काशी में होने जा रही है। पिछली बैठक में आए मेहमान यहां की संस्कृति से प्रभावित हो कर लौटे हैं। जिला सांस्कृतिक अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि एयरपोर्ट पर अतिथियों का चंदन लगाकर और अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया जाएगा।  

बैठक से पहले नगर विकास मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस से नमो घाट तक निरीक्षण किया। रास्ते में की गई सजावटों को देखा और नमो घाट पहुंच कर वहां का सुंदरीकरण अच्छे ढंग से कराने को कहा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *