Varanasi News in Hindi: पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन की नौ चौकियों में शनिवार को नए प्रभारी तैनात किए गए। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि एसआई विकास मिश्रा को दुर्गाकुंड, एसआई विवेक शुक्ला को कालभैरव, एसआई संदीप सिंह को पियरी और एसआई रवि पांडेय को चितईपुर पुलिस चौकी का प्रभारी तैनात किया गया है। इसी तरह से एसआई मनोज राजपूत को सुंदरपुर, एसआई संदीप सिंह को नाटीइमली, एसआई शिवम मिश्रा को चौकाघाट, एसआई सत्यदेव गुप्ता को सोनिया और एसआई पंकज पांडेय को सरैया पुलिस चौकी का प्रभारी तैनात किया गया है।
Trending Videos
पूर्व विधायक अब्बास अंसारी मामले में 24 जून को होगी सुनवाई
विशेष न्यायाधीश (एमपी/ एमएलए) राजीव कुमार वत्स की अदालत में शनिवार को पूर्व विधायक अब्बास अंसारी से जुड़े मामले की सुनवाई 24 जून को होगी। अब्बास ने दो साल की सजा सुनाए जाने के फैसले को चुनौती दी। अदालत ने 31 मई को सजा सुनाई थी।
विशेष न्यायाधीश ने मामले में स्टेट की ओर से आपत्ति दाखिल करने और विपक्षी संख्या दो वादी मुकदमा गंगाराम बिंद को दोबारा नोटिस जारी करने का आदेश दिया। साथ ही अब्बास अंसारी की अंतरिम जमानत को 24 जून तक बढ़ाने का आदेश दिया। मामला शहर मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।
अभियोजन के अनुसार, एसआई गंगाराम बिंद की तहरीर पर शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले में अदालत ने अब्बास अंसारी को दोषी करार दिया था और दो साल की सजा सुनाई थी। 11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था।