Vending zone is ready near bus stand and RTO


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बस स्टैंड और आरटीओ के पास नगर निगम ने वेंडिंग जोन का निर्माण करवाया है। यहां बनवाई गईं फड़ पर दुकानदारों को शिफ्ट कराया जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

फड़ और ठेला व्यापारियों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम कई जगहों पर वेंडिंग जोन का निर्माण करवा रहा है। हाल में स्टेशन रोड और जेल चौराहा के पास वेंडिंग जोन बनवाकर यहां पटरी और ठेला दुकानदारों को शिफ्ट किया गया है। अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि अब बस स्टैंड पर दो जगहों पर वेंडिंग जोन बनवाया गया है। यहां पर कुल 65 फड़ों पर दुकानदारों को जगह दी गई है। अभी जहां-तहां ठेला दुकानदारों के खड़े रहने से बस स्टैंड के अंदर आवागमन तो प्रभावित होता ही है। बस आते ही ठेला लेकर दुकानदार सामान बेचने के लिए चले जाते हैं। अब तय स्थान पर ही दुकानदार रहेंगे। इसके अलावा बस स्टैंड से मेडिकल कॉलेज मार्ग पर फुटपाथ पर कई जगहों पर पटरी दुकानदार खिलौने बेचते हैं। उन्हें आरटीओ ऑफिस के आगे वेंडिंग जोन पर शिफ्ट करवाया जाएगा। यहां 10 से अधिक फड़ लगाने की जगह दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *